विंध्य में बोले राजनाथ, किसी भी कीमत में देशद्रोह का कानून खत्म नहीं होगा, इसे और मजबूत बनाएंगे, पढ़िये पूरी खबर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:06 GMT

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के चाहने पर भी हम देशद्रोह का कानून खत्म नहीं होने देंगे, बल्कि इसे और मजबूत बनाएंगे। मध्य प्रदेश के शहडोल, सतना एवं सीधी लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने देशद्रोह कानून को खत्म करने की घोषणा की है। वे भारत को तोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए यदि और भी कड़े कानून बनाने पड़ेंगे, तो हम अवश्य बनाएंगे, पर देश के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं करेंगे जिससे भारत माता के मान सम्मान को कोई ठेस पहुंचे।

राजनाथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना जब आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देती है, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उस पर सवाल उठाते हैं। पूछते हैं कितने को मारा। हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि बहादुर योद्धा कभी लाशें नहीं गिनता है। लाशों की गिनती का काम तो है गिद्ध करता है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद लाशों का गिनना इतना आसान काम नहीं होता है। हमारे पास पुख्ता खुफिया सूचना थी, जिसके आधार पर हमने आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और इतने आतंकवादी मारे गए हैं, जितने इससे पहले कभी भी दुनिया में एकसाथ नहीं मारे गए होंगे।
उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर कांग्रेस के जितने भी प्रधानमंत्री बने सभी ने एक ही नारा दिया- गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी नहीं हटा सके। अब कांग्रेस हर व्यक्ति को 72,000 रुपए देने का झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर राजनीति नहीं की जा सकती। ‘‘कहें कुछ और करें कुछ, ऐसा अब चलने वाला नहीं है।’’ राजनाथ ने कहा कि वे (कांग्रेस) जो भी वादा करते हैं, उसको कभी पूरा नहीं करते।

Similar News