विंध्य में इन्हे टिकट मिलने से भाजपा में बगावत शुरू, लगी इस्तीफे की झड़ी

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

सिंगरौली। सीधी से लोकसभा सदस्य रीति पाठक को दूसरी बार टिकट देने से भाजपा जिला इकाई बगावत पर उतर गई है। टिकट वितरण से असंतुष्ट भाजपा जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह समेत दर्जनभर पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को सीधी लोकसभा क्षेत्र से रीति पाठक को फिर से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

दरअसल यहां से कांतदेव सिंह भी टिकट की दौड़ में शामिल थे। जैसे ही टिकट का एलान हुआ, वैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। नाराज भाजपा जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। सिंह के समर्थन में सांसद पाठक के चचेरे भाई जिला उपाध्यक्ष अरुण देव पांडेय, जिला महामंत्री संतोष वर्मा, प्यारे लाल चतुर्वेदी, ध्रुव सिंह, जिला मंत्री सुरेंद्र पांडेय समेत दर्जन भर पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

जनभावनाओं की उपेक्षा का आरोप

जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भेज दिया है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर रायशुमारी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट जनभावनाओं के अनुकूल नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने रहेंगे।

Similar News