विंध्य " दंपती को सरेराह ट्रक ने रौंदा, पढ़ें किस तरह हुई मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत छुहिया घाटी में एक वीभत्स हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया कि हादसाग्रस्त परिवार बच्ची के शादी का कार्ड बांट कर सीधी से रीवा की ओर जा रहा था। जैसे ही छुहिया घाटी के पांचवें नंबर मोड के पास पहुंचे तो ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से रौंद दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक के चपेट में आए दंपती ने मौके में ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में राहगीरों ने डायल 100 सहित थाना और चौकी पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पिपरांव चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। छत-विछत शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए हादस के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम करीब 6 बजे एक दंपती बाइक में सवार होकर बच्ची के शादी का कार्ड बांट रहे थे। वह रामपुर नैकिन क्षेत्र के खराहना से कार्ड बांटकर रीवा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक छुहिया घाटी के बीचों बीच पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4168 के सामने अचानक चार पहिया वाहन आ गया। चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक आगे-आगे चल रहे बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। घटना होते ही पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वीभत्स हादसे से पूरी घाटी खून से लाल हो गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चेहरे के मध्य से ट्रक का पहिया चढऩे के कारण दोनों को पहचानना कुछ समय के लिए मुश्किल हो गया था। शादी के कार्ड देखकर पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की है।

Similar News