रीवा/सीधी : डॉक्टर विजय सिंह पंचतत्व में विलीन, चुरहट राज घराने के थे सदस्य

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के सर्जरी विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉक्टर विजय सिंह का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया। भतीजे उदयन सिंह ने पैत्रिक शांतिधाम राव सागर चुरहट में वैदिक रीति से मुखाग्नि दी। सिंह समाजसेवी डॉक्टर सज्जान सिंह के ज्येष्ठ पुत्र तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के चचेरे बड़े भाई थे। सिंह भी सेवा निवृत्ति के उपरांत सामाजिक कार्यों से जुड़ हुए थे। रविवार उन्हें धारकुंडी ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में जाना था। वह सुबह की चाय परिजनों के साथ पीकर अपने कमरे में तैयार होने चले गए थे।

तकरीबन 9 बजे धारकुंडी से फोन किया गया की डॉक्टर साहब का मोबाइल फोन नो रिप्लाई हो रहा है। तब पहले नौकर ऊपर गया तो उसने देखा कि वह बिस्तर में लेटे पड़े है। शरीर में कोई हरकत नहीं है। परिजन ने देखा तो तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चुरहट राजघराने के सदस्य डॉक्टर विजय सिंह के आज अंतिम संस्कार में चुरहट व रामपुर इलाके के परिजन सहित कांग्रेस पार्टी के रीवा संभाग के नेता व इष्ट मित्र उपस्थित रहे।

Similar News