रीवा के एसएएफ मैदान में होगी नरेंद्र मोदी की सभा, एसपीजी कमांडो ने लिया जायजा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:02 GMT

रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवम्बर को रीवा के एसएएफ मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। विंध्य के मुख्यालय में हो रही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली सहित अन्य जिलों के भाजपा नेताओं में भी तथा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में उत्साह है। ज्ञात हो कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी भाजपा द्वारा घोषित प्रधानमंत्री के रूप में जनसभा को सम्बोधित कर चुके हैं। वहीं 4 वर्ष बाद वे प्रधानमंत्री के तौर पर एसएएफ मैदान में ही सभा को सम्बोधित करने जा रहे हैं।

एसपीजी ने लिया जायजा, 100 से ज्यादा होंगे तैनात

प्रधानमंत्री के रीवा में होने वाली सभा को देखते हुए एसपीजी का दो दस्ता सभा स्थल सहित शहर के चप्पे-चप्पे पर गोपनीय तरीके से भ्रमण करके जायजा लिया है। जिससे होने वाली सभा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न हो सके। वहीं पुलिस मुख्यालय सहित प्रदेशभर से लगभग 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री की सभा के समय तैनात रहेंगे। एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी जहां रीवा में पहुंचकर सुरक्षा को पुख्ता करेंगे वहीं 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री की सभा रीवा में होनी है। इसके लिए एसपीजी के दस्ते ने जायजा लिया है। 100 से ज्यादा पुलिस अफसर इस दौरान रीवा में सुरक्षा-व्यवस्था के तहत मौजूद रहेंगे। -सुशांत सक्सेना, एसपी, रीवा

Similar News