रिश्वत लेते चौकी प्रभारी एवं मुंशी धाराएं, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

सीधी। लोकायुक्त रीवा की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कुसमी थाना के पुलिस चौकी पोंड़ी में दबिश देकर चौकी प्रभारी (पीएसआई) और मुंशी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने कच्ची शराब पकड़े जाने के मामले में कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेंद्र वर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी व मुंशी को पकड़ा है। बयान लेने के बाद दोनों को मुचलके पर छोड़ दिया गया।

पुलिसकर्मियों के साथ आए और देशी शराब बनाने का आरोप लगाया शिकायतकर्ता छोटेलाल ने बताया कि तीन दिन पहले घर में पोंड़ी चौकी प्रभारी तरुण बेदी पुलिसकर्मियों के साथ आए और देशी शराब बनाने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी ली। तलाशी में कुछ भी न मिलने के बाद उसको लातों से पीटा। इसके बाद 10 हजार रुपए मांगे।

एक हजार रुपये लेकर बाकी चौकी पर आकर देने काे कहा जानकारी के अनुसार बाद में मामला पांच हजार में तय हुआ। बेदी ने एक हजार रुपए ले लिए और बाकी के 4 हजार चौकी आकर देने को कहा। लेकिन इसी बीच उसने मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

जैसे ही रुपये मुंशी को दिए लोकायुक्‍त टीम ने किया गिरफ्तार बताया जाता है कि तय रणनीति के मुताबिक उसने तय राशि जब चौकी प्रभारी को देनी चाही तो उन्होंने उसे मुंशी बाबूलाल रावत को देने कहा। जैसे ही मुंशी ने रकम ली पहले से घात लगाए बैठी टीम ने उसे धरदबोचा। इसके बाद पुलिस ने चौकी प्रभारी को भी गिरफ्तार कर लिया।

Similar News