महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदने का शौक रखने वाले विंध्य के इस व्यापारी ने खरीदा 6 सीटर हेलीकाप्टर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

सीधी। यूं तो कुछ समय पहले तक सीधी जिले में महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदने का क्रेज था। व्यक्ति की शान शौकत की पहचान होती थी ये लग्जरी गाड़ियां। पर सीधी के व्यवसायी ने हेलीकॉप्टर खरीदकर लग्जरी गाड़ियों के क्रेज को फीका कर दिया।
सीधी के व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा खरीदा गया हेलीकाप्टर जनता के बीच में खासी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। स्थानीय जनता व्यवसायी अनिल गुप्ता से काफी दिनों से हेलीकॉप्टर सीधी लाने की बात कर रही थी। अपने शुभचिंतकों की बात रखते हुए व्यवसायी अनिल गुप्ता अपना हेलीकॉप्टर सीधी ला चुके है । जहां इस हेलीकॉप्टर का विधिवत पूजन हुआ। यह हेलीकॉप्टर दो मार्च को दोपहर 12 बजे सीधी के एसआईटी कालेज ग्राउंड में उतरा । हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति जिला प्रशासन से स्वीकृति की गयी गई थी ।

व्यवसायी अनिल गुप्ता ने बातचीत में बताया कि उनका हेलीकॉप्टर विन्ध्य की भूमि में लाने का सपना था, जो अब पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही VT- SDG मॉडल का यह 6 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदा था। यह हेलीकॉप्टर कई एडवांस फीचर्स से लैस है। यह सुरक्षा के सभी मानकों पर खरा उतरता है, इसकी रेटिंग और परफॉर्मेंस बेहतर देखते हुए इसका चयन किया गया है। यह हेलीकॉप्टर पुणे से चलेगा जो भोपाल से जबलपुर होते हुए सीधी में उतरा। यह हेलीकॉप्टर सीधी में पांच मार्च तक रहा, इसके पश्चात पुनः अपने गन्तव्य में चला गया। उ गौरतलब है कि अनिल गुप्ता की सीधी के हॉस्पिटल चौराहे में मनोज मेडिकल नाम से मेडिकल की प्रतिष्ठित शॉप है। इसके अलावा उनके कई अन्य व्यवसाय हैं।

Similar News