अच्छी खबर! विंध्य में उद्योगों को लगेंगे पंख, अब मर्जी के मुताबिक मिलेगी जमीन, पढ़िए पूरी खबर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:09 GMT

रीवा। औद्योगिक विकास के निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने लैंड बैंक बनाया है, इसके जरिए उद्योगपतियों को मर्जी के मुताबिक जमीन मिलेगी। उद्योगपतियों को मनपसंद स्थान पर ऑनलाइन जमीन बुक करने की सुविधा भी उन्हें दी गई है। इसके साथ ही लैंड पूल की योजना के तहत भी विकास के कार्य किए जाने की आकर्षक योजना है। रीवा में हैं 582 लैंड बैंक : प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 4855 लैंड बैंक हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर क्षेत्र में 1478 और दूसरे नंबर पर भोपाल में 1244 भूखंड है। जबकि जबलपुर में 591, ग्वालियर में 960 और रीवा में 582 लैंड बैंक हैं। निवेशकों को ऑनलाइन सुविधा भी है। वे विभाग की साइड में रजिस्टर्ड होकर मनपसंद स्थान पर भूखंड चुन सकते हैं।

औद्योगिक क्षेत्रों में इन उद्योगों पर रहेगी रोक गोवंश मांस के संबंधित कोई भी गतिविधि, पशुवध गृह, शहरी अपशिष्ट एकत्रीकरण एवं संग्रहण, कबाडिय़ों द्वारा कांच, पॉलीथीन, प्लास्टिक, पीवीसी, नायलान, रबर, लोहा जैसी वस्तुओं का संग्रहण एवं गे्रडिंग, रेत संग्रहण, ईंट भट्ठा एवं चूना भट्ठा, ऑटो मोबाइल स्टाक यार्ड, शहरी एवं मृत पशु अपशिष्ट का प्रसंस्करण एवं उससे खाद बनाना, विस्फोटक एवं फायर्स वकर्स निर्माण एवं संग्रहण और चारकोल निर्माण की फैिट्रयां प्रतिबंधित रहेगी।

Similar News