सीधी में चोरी के आरोपी को न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

सीधी। फरियादी मो. शोएब खान पिता मो. शरीफ (सहा. प्रबंधक यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड) ने रिपोर्ट किया कि उनकी कंपनी का कार्य बरहा टोला ललक

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

सीधी। फरियादी मो. शोएब खान पिता मो. शरीफ (सहा. प्रबंधक यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड) ने रिपोर्ट किया कि उनकी कंपनी का कार्य बरहा टोला ललकी पडाड़ी में चल रहा था, 01-02-05-2017 की रात कोई चोर साईड से जनरेटर, कंडेक्‍टर वायर एवं एवं रस्‍सी आ‍दि की चोरी कर ले गए है।

शासकीय सेवक के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों का जमानत आवेदन निरस्‍त

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी धर्मेन्‍द्र तिवारी पिता रामप्रताप तिवारी, उम्र-30 वर्ष निवासी करियाझर को अपराध क्र. 136/17 धारा 379, 411 ता.हि. के तहत गिरफ्तार करके न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी रामपुर नैकिन के समक्ष प्रस्‍तुत किया, जहां माननीय न्‍यायालय ने आरोपी को न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। प्रकरण में शासन की तरफ से सशक्‍त पैरवी एडीपीओ विक्रम कुमार दुबे ने की।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News