Sidhi Lokayukta Trap: राम मंदिर के सामने समिति प्रबंधक ले रहा था 10 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रेप

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में समिति प्रबंधक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त द्वारा पकड़ लिया गया है।

Update: 2021-09-02 09:21 GMT

Sidhi MP Lokayukta

Sidhi / सीधी। एमपी के सीधी में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये समिति प्रबंधक गाड़ा पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को लोकायुक्त रीवा (Lokayuta Rewa) की टीम ने ट्रेप किया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

सेल्समैन से मांगे थे रूपये

शिकायत कर्त्ता सेल्समैन लव सिंह निवासी गाड़ा ने बताया कि समिति प्रबंधक उससे 5 हजार रूपये पहले भी लिया था। रिश्वत की दूसरी रकम 10 हजार रूपये वह सीधी के राम मंदिर के पास दे रहा था। जंहा मौजूद लोकायुक्त की टीम ने समिति प्रबंधक को पकड़ लिया।

उन्होने बताया कि खाद्ययान वितरण के पैसे को लेकर उन्हे नोटिस दी गई थी। समिति प्रबधक उक्त नोटिस को रोकने के लिये उनसे पैसो की मांग किया था। पैसे न देने पर कार्रवाई की धमकी दे रहा था। जिसके चलते उन्होने लोकायुक्त रीवा में समिति प्रबंधक के खिलाफ शिकायत किये थे।

सक्रिट हाउस में हुई कार्रवाई

सीधी स्थित मंदिर के पास रिश्वत लेते पकड़े गये समिति प्रबंधक को लोकायुक्त सीधी के सक्रिट हाउस ले गई। जंहा ट्रेर्पिग कार्रवाई पूरी की है।

ज्ञात हो कि जिस समय मंदिर के सामने समिति प्रबंधक पकड़ा गया था। वहां लोगो का हुजूम एकत्रित हो गया। हर कोई रिश्वत मामले को लेकर चर्चा करते रहे।

Tags:    

Similar News