Sidhi Bus Accident / साथ जीने-मरने की कसम हुई पूरी, एक ही चिता पर नवदम्पति अजय और तपस्या का अंतिम संस्कार

Sidhi Bus Accident / रीवा. मंगलवार को सीधी जिले में हुए बस हादसे में 51 लोगों के शव मिल चुके हैं. 3 लोग अभी भी लापता हैं. इस हादसे में कई लोगों के परिवार बिखर गए. इस वीभत्स बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था. 

Update: 2021-02-18 17:07 GMT

Sidhi Bus Accident / रीवा. मंगलवार को सीधी जिले में हुए बस हादसे में 51 लोगों के शव मिल चुके हैं. 3 लोग अभी भी लापता हैं. इस हादसे में कई लोगों के परिवार बिखर गए. इस वीभत्स बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था. 

महज 8 माह पूर्व विवाह के समय साथ जीने मरने की कसम खाने वाले सीधी जिले के कुशमी तहसील के देवरी गांव निवासी अजय और तपस्या का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. जिसे देखकर लोगों की आंखे भर आईं. सभी मौन होकर इस अंतिम यात्रा को देख रहे थे किसी के मुह से एक शब्द तक नही निकल रहा था. लोग एक टक चिता की ओर देखते रहे. बडे अरमान के साथ 8 माह पूर्व ही अजय और तपस्या का विवह हुआ था. परिवार में खुशी का माहौल था. तपस्या सीधी में रहकर कमला कालेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी. वह पेपर देने सतना जा रही थी.

Sidhi Bus Accident / 'मेरे आँखों के सामने डूबती जा रही थी बस पर मैं कुछ न कर सका, देखते ही देखते सब ख़त्म हो गया' : प्रत्यक्षदर्शी की दर्दनाक कहानी

बताया गया है कि उसी बस में सीधी जिले के कुशमी तहसील के गैवटा पंचायत के ग्राम देवरी निवासी अजय पनिका और उनकी पत्नी तपस्या पनिका भी सवार थी. तपस्या को अजय पेपर दिलवाने के लिए सतना ले जाने बस में सवार हुए थे. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद तलाश शुरू कर दी गई. जिसमें तपस्या का शव करीब 3 बजे मिल गया तो वही अजय को काफी ढूंढने के बाद 5 बजे शव मिला. कार्यवाही उपरांत दोनो मृतक पति पत्नी का शव रात 10 बजे गाव पहुंचा.

बताया जाता हैै कि गांव में शव पहुंचने के बाद चारों ओर मातम छा गया तो वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दूसरे दिन दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया.

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नाबालिग से दुष्कर्म! हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

इस दौरान सभी के मन में रह-रह कर विचार आ रहे थें, जिसे बाद में लोगों ने व्यक्त किया. लोगों का कहना था कि अभी ही गृहस्ती की शुरूआत हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया. वही कई लोगों कहा कि होनी को कोई टाल नही सकता लेकिन एक हंसती खेलती जोडी जुदा हो गई परिजन बेसहारा हो गये. ऐसा दर्द भगवान किसी को न दे.

जानकारी के अनुसार मंगलवार का सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस नहर में समा गई थी जिसमें 61 के करीब यात्री शवार थे. 51 शवों को निकाला जा चुका है तो वहीं 7 यत्रियों ने तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए थे. 3 यात्रियो के शवों को तलाश करने के लिए सेना का सहारा लिया जा रहा है.

Similar News