MP: कमलनाथ ने बताया- इस तारीख को जारी होगी कांग्रेस के विस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:57 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से बहुप्रतीक्षित प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की तिथि आलाकमानों द्वारा तय कर दी गई है। दैनिक भास्कर के न्यूज रूम में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने यह तारीख बताई। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि इस बार इसका, उसका या किसका टिकट में यह चक्कर अब नहीं रहेगा। सर्वे चल रहा है। साथ ही जातिगत समीकरण भी देख रहे हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों का फीडबैक लिया जा रहा है।

15 सितम्बर को जारी होगी पहली लिस्ट

कमलनाथ ने बताया मध्यप्रदेश कांग्रेस अपनी पहली 120-125 प्रत्याशियों की सूची 15 सितंबर तक जारी कर देगी। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता यह जान चुका है कि यह चुनाव मेरे नहीं, उनके भविष्य का है। इसलिए निष्ठावान और जीतने वाला उम्मीदवार ही सामने होगा। इसमें कोई गुटबाजी नहीं है।

भाजपा के लोग भी हमारे संपर्क में 

कमलनाथ ने कहा हम अपनी रणनीति पर चल रहे हैं। गुजरात चुनाव के अहम मौके पर अपेक्षा के अनुसार उठाव नहीं मिल पाया था। इसे हम मध्यप्रदेश में नहीं दोहराएंगे। भाजपा के बहुत से लोग संपर्क में हैं, जिनके टिकट वहां कटने वाले हैं।

Similar News