सीधी: रिश्वत ले रहे लाइन मैन को लोकायुक्त ने किया ट्रेप

सीधी (Sidhi) में लोकायुक्त ने लाइन मैन को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया है।

Update: 2022-02-25 16:45 GMT

Sidhi MP Lokayukta

Sidhi MP News: कटिया लगाकर बिजली जलाए जाने के मामले को निपटाने के एवज में रिश्वत ले रहे सीधी के लाइन मैन मुरारी पांडे को रीवा लोकायुक्त ने शुक्रवार को रंगे हाथों ट्रेप किया है। पकड़े गए लाइन मैन के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कर्रवाई कर रही है।

5 हजार रूपये की थी मांग

जानकारी के तहत लाइन मैन ने शिकायत कर्त्ता राघुवेन्द्र सिंह से 5 हजार रूपये के रिश्वत की मांग किया था। जिसमें से 4 हजार रूपये में मामला तय हुआ। शिकायत कर्त्ता का कहना था कि 2500 रूपये वह रिश्वत के दे चुका था, जबकि 1500 रूपये के लिए वह लगातार दबाब बनाए हुए था।

कॉलेज मैदान में हुई कार्रवाई

रिश्वत मामले में की गई शिकायत के आधार पर रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने एक टीम बनाई। बताया जा रहा है कि सीधी कि जमोई कॉलेज मैदान मे जैसे ही शिकायकर्त्ता ने रिश्वत के 1500 रूपये लाइन मैन को दिए, वहां मौजूद लोकायुक्त के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और कार्रवाई की है।कॉलेज मैदान में रिश्वत के खिलाफ की गई कार्रवाई से वहां हड़कम्प मच गया। तो वही यह जानकारी बिजली कार्यालय में पहुची तो कर्मचारियों के कारगुजारी को लेकर चर्चा की जा रही है। 

Tags:    

Similar News