छात्रवृत्ति घोटाले में काॅलेज संचालक सहित 9 पर दर्ज हुई एफआईआर : SIDHI NEWS

सीधी। जिले में फर्जी छात्रों के नाम दर्ज कर छात्रवृत्ति के हड़पने का गोरखधंधा चल रहा है। मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया है कि वर्ष 2013-14 में फर्जी छात्रों के नाम दर्ज कर 14 लाख रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया था। फर्जीवाड़ा में एसएसआईपीएस काॅलेज संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि शासन द्वारा अजा, अजजा व पिछड़ा वर्ग के छात्रांे को पढ़ाई में पैसे की कमी न होने पाये इसलिये प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति दी जाती है। एसएसआईपीएस काॅलेज के संचालक द्वारा शासन की योजना को धंधा बनाते हुए 89 छात्रों की फर्जी सूची तैयार कर 14 लाख 23 हजार रुपये फर्जी तरीके से हड़प लिये गये। 

Update: 2021-03-19 16:42 GMT

सीधी। जिले में फर्जी छात्रों के नाम दर्ज कर छात्रवृत्ति के हड़पने का गोरखधंधा चल रहा है। मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया है कि वर्ष 2013-14 में फर्जी छात्रों के नाम दर्ज कर 14 लाख रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया था। फर्जीवाड़ा में एसएसआईपीएस काॅलेज संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि शासन द्वारा अजा, अजजा व पिछड़ा वर्ग के छात्रांे को पढ़ाई में पैसे की कमी न होने पाये इसलिये प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति दी जाती है। एसएसआईपीएस काॅलेज के संचालक द्वारा शासन की योजना को धंधा बनाते हुए 89 छात्रों की फर्जी सूची तैयार कर 14 लाख 23 हजार रुपये फर्जी तरीके से हड़प लिये गये। 

मामले को लेकर शिकायत की गई जहां जांच में जिन छात्रों के नाम दर्ज किये गये थे वह फर्जी पाये गये। ईओडब्लू ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी एवं नोडल अधिकारी सीधी प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली जिला सीधी के साथ सांठगांठ कर एसएसआईपीएस काॅलेज संचालक व अन्य के द्वारा छा़त्रवृत्ति की राशि 2.67 लाख रुपये तथा शिक्षण शुल्क 11.56 लाख रुपये अपने बंैंक खाते में प्राप्त कर आहरित कर लिया था। ईओडब्लू द्वारा जांच में सही पाये जाने पर 17 जनवरी 21 को ईओडब्लू ने काॅलेज संचालक सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

Similar News