AJAY SINGH 'RAHUL' का छलका दर्द, दे दिया ऐसा बयान की मच गई हलचल

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

बैढऩ। विंध्य क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में अपनी पंसद के टिकट बांटकर कांग्रेस का बंटाढार करने वाले अजय सिंह राहुल ने लोकसभा टिकट घोषित होने के पहले ही स्वयंभू राज्यसभा सांसद घोषित करके सियासी जगत में एक नया शिगूफा छोड़ दिया है। अटल समुदाय भवन बिलौंजी बैढऩ में जिलास्तरीय समेलन में उन्होंने ऐसा सियासी बयान दे डाला है जो आसानी से किसी को समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने सीधे-सीधे चेतावनी भरे शदों में कहा कि मुझे अपनी चिंता नहीं है। मैं चुनाव हार भी गया तो राज्यसभा में चला जाऊंगा।

आप लोग अपनी चिंता करो। इसलिए यहां से लोकसभा प्रत्याशी को जिताकर भेजना होगा। लोकसभा टिकट की प्रत्याशा में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी बीच कांग्रेस के जिलास्तरीय समेलन में भी शरीक हुए और कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाकर संसद में भेजने का आग्रह किया। ये मेरा आखिरी चुनाव कार्यकर्ताओं व जिले के पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है। अगर इस बार गड़बड़ हुआ तो हमें और आप को कोई नहीं पूछेगा।

उन्होंने यहां तक कह डाला कि मैं जीतूं या न जीतूं। यह बात अलग है। यदि हार गया तो मैं राज्यसभा में जा सकता हूं, तब आप अपना सोच लें। कोई आपके लिए मदद को नहीं रहेगा। इसलिए यह चुनाव आपके लिए अहम है।

Similar News