शहडोल में बाघ की खाल बेंचते हुए तस्कर गिरफ्तार, जबलपुर की टीम ने की कार्रवाई

शहडोल। शहडोल जिले के सरसी गांव से तीन लोगों को बाघ की खाल, हड्डी, नाखून बेंचते पकड़ा गया है। यह कार्रवाई बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और वाइल्ड

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

शहडोल में बाघ की खाल, हदी और नाखून बेचते तीन गिरफ्तार

शहडोल। शहडोल जिले के सरसी गांव से तीन लोगों को बाघ की खाल, हड्डी, नाखून बेंचते पकड़ा गया है। यह कार्रवाई बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर ने की है।

बताया गया है कि पकड़े गये तीनों आरोपी बाघ के अंग बेंचने के लिए गांव के मंदिर पहुंचे थे। जहां जानकारी होने पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम ने आरोपियों के पास से बाघ का शरीर, सड़ी खाल, चार दांत, 10 नाखून तथा मूंछ के बाल जब्त किये हैं।

इनके विरुद्ध शहडोल जिले के गोहपारू रेंज में वन्य जीव निरोधक प्रोटेक्शन 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020: बेस्ट ऑफर ऑन पॉपुलर स्मार्टफोन

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News