हबीबगंज-रीवा सहित इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

होली पर ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे, इस मौके पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें कन्फर्म सीट देगा। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे समेत सभी रेल जोन ने तैयारी कर ली है। रेलवे होली स्पेशल पर 100 से ज्यादा ट्रेनें चलाने जा रहा है, जिसमें से 6 ट्रेनें जबलपुर से होकर गुजरेगी।

ये ट्रेनें जबलपुर के यात्रियों को मुंबई, कानपुर, लखनऊ, पटना, मंडुआडीह से जोड़ेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव भेज दिया गया है। उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह के भीतर ही इन ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति मिल जाएगी।

हबीबगंज और रायपुर के लिए होली स्पेशल

9 और 10 मार्च होली है और इससे एक सप्ताह पूर्व और बाद तक इन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी रेल सीमा से 4 स्पेशल ट्रेन को चलाने की स्वीकृति मांगी है। इसमें हबीबगंज से रीवा और हबीबगंज से रायपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। हालांकि 2018 में यह दोनों स्पेशल ट्रेन चली थीं। 2019 में सिर्फ हबीबगंज को चलाया गया, लेकिन रायपुर स्पेशल को नहीं चलाया गया। इस बार उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही स्पेशल ट्रेनों को होली पर चलाने की स्वीकृति मिल जाएगी।

15 फीसदी ज्यादा किराया दो, सीट लो

रेलवे ने होली स्पेशल के साथ-साथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना भी बनाना शुरू कर दी है। इस दौरान एक भी नियमित या साधारण ट्रेन नहीं चलेंगी, बल्कि स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इस ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट मिलेगी, लेकिन इसके लिए आप को साधारण किराए से 15 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा। रेलवे इन ट्रेनों से यात्रियों को राहत देने के साथ-साथ अपनी आय भी बढ़ाएगा।

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल

- एलटीटी- लखनऊ, एलटीटी- कानपुर, एलटीटी- मंडुहाडीह, एलटीटी- पटना, हबीबगंज- रीवा, हबीबगंज- रायपुर।

Similar News