सतना: सड़क हादसों में 4 की जान गई , 8 घायल
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, पिता-पुत्र मृत रामनगर थाना अंतर्गत हरदुआ के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पिता-पुत्र की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह हरदुआ निवासी दीनबंधु दहायत पुत्र सूरजदीन 45 वर्ष ट्रैक्टर-ट्राली में कुंडी नदी से रेत भरकर स्टॉप डैम की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसके साथ ट्रैक्टर पर 12 वर्षीय बेटा पुष्पराज उर्फ गोलू भी मौजूद था। तकरीबन 10 बजे नदी की चढ़ाई में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया, जिसके नीचे पिता-पुत्र दब गए। यह देखकर स्थानीय लोग दोनों को बाहर निकालने में जुट गए तो डायल 100 पर भी सूचना दे दी। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक दीनबंधु व गोलू को गाड़ी के नीचे से निकाल लिया गया था, लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। लिहाजा पंचनामा कार्रवाई कर मृतकों के शव रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने पोस्टमार्टम किया। इस घटना से मृतकों के परिवार व गांव में मातम पसर गया। पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।
कार पलटने से महिला की मौत दुर्ग से उत्तरप्रदेश जा रही कार लगरगवां के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई तो उसके पति समेत 3 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक समीना तासीर 55 वर्ष निवासी प्लॉट नम्बर 308 फरिश्ता कॉम्प्लेक्स थाना कोतवाली जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) अपने पति अंजुम तासीर 58 वर्ष, ननद नदिरा सिद्धिकी 57 वर्ष और ननदोई मुजीब सिद्धिकी 59 वर्ष के साथ कार में सवार होकर उत्तरप्रदेश के खखरेरू जा रहे थी। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उचेहरा थाना अंतर्गत लगरगवां के पास कार बेकाबू होकर पलट गई और सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। दुर्घटना में चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां ड्यूटी डाक्टर ने देखते ही समीना को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा वहीं कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौत हो गई तो पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक रामशरण सतनामी पुत्र शंकर 40 वर्ष निवासी इटौरा और रामाश्रय जायसवाल पुत्र भवानीदीन 45 वर्ष निवासी चकदही थाना रामपुर बाघेलान किसी काम से शनिवार सुबह सतना आए थे। यहां से तकरीबन 2 बजे बाइक पर सवार होकर दोनों लोग वापस जा रहे थे तभी माधवगढ़ में रेनाल्ट एजेंसी के पास ट्रक क्रमांक एमपी-19जीए 1297 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रामाश्रय उछलकर दूर जा गिरा, वहीं रामशरण ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि आरोपी चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मां-बेटे की हालत गंभीर कोठी थाना अंतर्गत रोयनी के पास स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरहना निवासी चिंतामन तिवारी पुत्र नारायण प्रसाद तिवारी 45 वर्ष अपनी मां कलावती तिवारी 65 वर्ष को बाइक पर बैठाकर मसान बाबा जा रहे थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही रोयनी मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आई स्कार्पियो क्रमांक एमपी-19सीए-0099 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी समेत मां-बेटा उछल कर दूर जा गिरे। दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी भेजा गया, जहां से डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।