विंध्य में सबसे बड़ा 4800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ये कंपनी

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

रीवा। हाल ही में इंदौर में हुई मैग्निफिसेंट एमपी में कितनी राशि के निवेश प्रस्ताव आए हैं और कितने निवेशकों ने यह प्रस्ताव दिए हैं यह भले ही सामने नहीं आया है, लेकिन यह तो तय है कि हजारों करोड़ रुपए के निवेश संबंधी प्रस्ताव मिले हैं। इनमें सबसे बड़ा निवेश विंध्य क्षेत्र में करने का प्रस्ताव है। अब सरकार का उद्योग विभाग इन प्रस्तावों पर फैसला लेने के लिए अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक सरकार दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रस्तावों को स्वीकृति दे देगी। इसमें सर्वाधिक 4800 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव जेके सीमेंट सतना का है। इसके लिए आयोजित बैठक में निवेशकों को विशेष सहायता पैकेज देने का भी फैसला लिया जाएगा।

दरअसल मुयमंत्री कमलनाथ ने तय किया है कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावों को प्रक्रियाओं में नहीं उलझाया जाएगा। निवेश करने के इच्छुक उद्योगपतियों के प्रस्तावों का परीक्षण कर उन्हें सीधे अंतिम निर्णय के लिए निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट समिति में रखा जाएगा। मैग्निफिसेंट एमपी के बाद पहली निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट कमेटी की बैठक 31 अटूबर को बुलाई गई है। इसमें सात उद्योगों के निवेश प्रस्ताव पर दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर फैसला किया जाएगा। प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजोरा के मुताबिक बैठक में दस हजार 250 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर सुविधाएं देने को लेकर विचार किया जाएगा। सरकार ने आठ नीतियों में सहायता देने के प्रावधानों में संशोधन किया है। इसमें रोजगार की संभावना को सबसे बड़ा आधार बनाया गया है।

परिवहन में मप्र के वाहन ही लगाने होंगे ज्ञात हो कि निवेश प्रोत्साहन में यह प्रावधान है कि सीमेंट सहित अन्य उद्योगों में परिवहन के लिए जो वाहन लगेंगे, उसका मध्यप्रदेश में पंजीयन होना जरूरी है। मुयमंत्री का मानना है कि इससे ड्राइवर, लीनर, मैकेनिक, पंचर जोडऩे नाश्ता व भोजन के लिए रेस्टोरेंट या भोजनालय और ठहरने के लिए लॉज या होटल की मांग बढ़ेगी। इससे सीधे तौर पर रोजगार के मौके बनेंगे। प्लांट, मशीनरी, प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र, बिजली दर में छूट के साथ रोजगार देने पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से भी सहायता देने का प्रावधान है।

Similar News