रीवा/सतना : 36 घंटे बाद भी न्यायाधीश का नहीं चला पता, हरकत में पुलिस

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:09 GMT

रीवा/सतना। जिला न्यायालय सतना में पदस्थ अष्टम व्यवहार न्यायाधीश आरपी सिंह के लापता होने से सनसनी फैल गई है। न्यायाधीश रोज की तरह सोमवार को अपने घर से कार द्वारा कोर्ट के लिए निकले, लेकिन वह कोर्ट नही पहुंचे। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने रिश्तेदारों और उनके करीबियों से जानकारी ली। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद न्यायाधीश की पत्नी ने सतना सिविल लाइन थाने पहुंच गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। न्यायाधीश की पतासाजी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल 36 घंटे बाद भी न्यायाधीश का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि आरपी सिंह पिता मदन सिंह सिंह 35 वर्ष निवासी शासकीय आवास आर 296 थाना सिविल लाइन सतना जिला न्यायालय में अष्टम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं।

वह रोज की तरह सोमवार को भी अपने घर से कार में सवार होकर कोर्ट के लिए निकले, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। उक्त मामले में न्यायाधीश की पत्नी कृष्णा सिंह ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि न्यायाधीश की करीब दो माह से तबीयत ठीक नहीं है। उनका उपचार रीवा में चल रहा था। वह सोमवार सुबह करीब 11 बजे न्यायालय के लिए निकले थे, इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने न्यायाधीश का हुलिया सार्वजनिक किया है, ताकि उनके संबंध में शीघ्र जानकारी हासिल की जा सके। उनका कद पांच फु ट छह इंच है तथा रंग गोरा चेहरा गोल, नाक के बायें तरफ मशा है। वह सफेद शर्ट, काला कोट, कत्था पैंट, काला जूता तथा ग्रे रंग का मोजा पहने हुए हैं।

थाना सिविल लाइन सतना में गुम इंसान क्र 74/19 में उनकी गुमशुदगी कायम की गई है। लापता हुए तकरीबन 36 घंटे बीत गए, लेकिन न्यायाधीश का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सतना एसपी रियाज इकबाल तथा सीएसपी ने न्यायाधीश के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया है एवं उनके बारे कई जानकारी ाी ली है। उनकी तलाश के लिए एसपी ने देर रात तीन और टीमें पताशाजी के लिउए रवाना की है।

Similar News