रीवा: पुलिस के हाथ लगा अंतरराज्यीय चोर, कई मामलों में है वांटेड

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:06 GMT

रीवा सहित आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य रमेश कुशवाहा पुत्र प्रेमलाल कुशवाहा निवासी सतना को बिछिया थाना रीवा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पकड़े गए रमेश से घटी चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि रमेश के पकड़े जाने से चोरी की कई वारदातों की जानकारी पुलिस के हाथ न सिर्फ लगेगी बल्कि उसके गिरोह के सदस्यों तक पुलिस पहुंच सकती है। हालांकि अभी पुलिस ने रमेश से पूछताछ में मिली सफलता के बारे में खुलासा नहीं कर रही है और पूछताछ का राग अलाप रही है।

25 मामले हैं दर्ज बिछिया थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए रमेश कुशवाहा के खिलाफ रीवा और सतना के विभिन्न थानों में चोरी सहित विभिन्न तरह के लगभग 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं और जिस तरह से वह चोरी की वारदातों का वांटेड रहा है उससे यह साफ जाहिर है कि अंतर्राज्यीय गिरोह संचालित करके वह चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देता रहा है। पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सतना में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है और घटी चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान रमेश ने पुलिस को कई घटनाओं के संबंध में जानकारी भी दी है और पुलिस जानकारी मिलने के बाद उक्त मामलों तक पहुंचने के लिए टीम बनाकर लगातार काम कर रही है।

चोरी सहित अन्य वारदातों का वॉटेड रमेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। लगभग 25 मामले उसके खिलाफ रीवा और सतना में दर्ज है। पूछताछ की जा रही है। कई वारदातों के संबंध में उसने बताया है। जल्द ही चोरी सहित कई अन्य घटनाओं का पर्दाफाश होगा।-शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी, बिछिया

Similar News