रीवा : जनपद में पदस्थ आरईएस के इंजीनियर को घूंस मग्न पड़ा महंगा, हुआ ये...
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा : मनरेगा योजना के तहत घूस मांगना के लिए मस्टर जारी करने के लिए घूस मांगना सतना मझगवां जनपद में पदस्थ आरईएस के एक इंजीनियर को महंगा पड़ गया। उसकी दलाल के माध्यम से घूस लेने की रणनीति भी काम नहीं आई। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आरोपी इंजीनियर व उसके दलाल को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरतार कर लिया है। आरोपी इंजीनयिर व उसके दलाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
रीवा लोकायुक्त एसपी राजेंद्र कुमार वर्मा ने रिश्वतखोरों के नकेल कसना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से ट्रैप व छापामार कार्रवाई में तेजी आई है। 27 जून को सतना जिले के मझगवां जनपद में पदस्थ आरईएस विभाग के उपयंत्री को रंगे हाथ पकडऩे में सफलता हासिल की है। हालांकि आरोपी इंजीनियर ने चालाकी करते हुए एक मेडिकल स्टोर के सेल्समैन को आगे कर घूस की रकम ली थी लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे भी दबोच लिया। इतना ही नहीं, आरोपी सब इंजीनियर के पतेरी सतना स्थित आवास में दबिश देकर संपत्ति की भी जांच की जा रही है।
यह ट्रैप कार्रवाई डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्व में की गई। यह है मामला इस संबंध बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत मझगवां जनपद के हितग्राही पवन पांडेय का मेड़ बधान योजना के लिए चयन किया गया था, लेकिन मस्टर रोल जारी न होने से काम शुरू नहीं हो पा रहा था। बरसात नजदीक आने व वर्षा हो जाने पर मेड़ बंधान का काम न हो पाने के डर से हितग्राही पवन पांडेय ने आरोपी इंजीनियर से संपर्क साधा और मस्टर रोल जारी करने के लिए निवेदन किया। बताया गया है कि आरोपी राजकुमार पांडेय ने मस्टर रोल जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की। बाद में 15 हजार में सौदा तय हो गया। हितग्राही पवन ने आरोपी इंजीनियर राजकुमार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त एसपी रीवा राजेंद्र कुमार वर्मा से की। एसपी लोकायुक्त ने शिकायत की तस्दीक की जिसमें रिश्वत मांगना पाया गया। एसपी वर्मा ने डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी रंगे हाथ गिरतार करने का निर्देश दिया। 27 जून गुरुवार को डीएसपी पटेल टीम के साथ आरोपी को दबोचने पतेरी पहुंचे। आरोपी ने हितग्राही पवन पांडेय को पतेरी स्थित रितुराज मेडिकल स्टोर में रिश्वत की राशि लेकर पहुंचने को कहा, लेकिन चालाकी करते हुए खुद नहीं गया। जब पवन पांडेय ने फोन किया तो आरोपी ने अपने एजेंट व मेडिकल स्टोर के सेल्समैन राहुल विश्वकर्मा पुत्र प्रह्लाद विश्वकर्मा निवासी नागौद को रिश्वत राशि देने को कहा। पहले तैयारी लोकायुक्त टीम ने सह आरोपी राहुल विश्वकर्मा को रंगे हाथ गिरतार कर लिया और आरोपी इंजीनियर राजकुमार के फोन लोकेशन ट्रैस कर उसे भी गिरतार कर लिया। इसके साथ ही एसपी लोकायुत ने आरोपी के पतेरी स्थित आवास की जांच में बेनामी संपिा जांच का भी निर्देश दिया है। लोकायुक्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार देर रात तक जांच जारी रही।