यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जुलाई से रेवांचल, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एवं शटल समेत इन 45 ट्रेनों का समय बदल गया है...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:08 GMT

शटल की बढ़ाई स्पीड अब 10 मिनट पहले पहुंचेगी जबलपुर, 1 जुलाई से 45 ट्रेनों का बदला समय, रेलवे ने इन ट्रेनों की बढ़ाई स्पीड 

शटल की बढ़ाई स्पीड अब 10 मिनट पहले पहुंचेगी जबलपुर, रेवांचल एवं इंटरसिटी के ठहराव में बदलाव

रीवा। रेलवे ने 1 जुलाई से नई समय सारिणी में रीवा से चलने वाली तीन ट्रेन में संशोधन किया है। इनमें शटल, रेवांचल एवं इंटरसिटी शामिल हैं। १ जुलाई से नई समय सारिणी में पश्चिम मध्य रेलवे ने गाड़ी क्रमांक 51702 रीवा जबलपुर की स्पीड बढ़ाई है। इससे अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले जबलपुर पहुंचेगी। इसका यहां निर्धारित समय रात 8.30 था। इससे घटाकर अब 9.20 कर दिया है।

इसी तरह जबलपुर-रीवा इंटरसिटी के समय में संशोधन किया गया है। जबलपुर-रीवा इंटरसिटी अब 5 मिनट पहले रीवा प्लेटफार्म पहुंचेगी। 1 जुलाई से यह ट्रेन रात 9.25 में रीवा पहुेंगी। वर्तमान में इसका समय 9.30 है। रेलवे ने 1 जुलाई से45 ट्रेनों के स्पीड में बढ़ोत्तरी की है।

रेवांचल एवं इंटरसिटी के ठहराव में संशोधन रेलवे की नई समय सारिणाी से रेवांचल सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव में संशोधन किया गया गया है। 1 जुलाई सें संशोधित समय के अनुसार अब इस ट्रेन का बीना स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव निर्धारित किया है। इसके पहले इस स्टेशन पर ट्रेन पांच मिनट तक खड़ी रहती है।

वहीं जबलपुर-रीवा इंटरसिटी अप और डाउन दोनों गाडिय़ों को सतना में ठहराव संशोधित किया गया है। सतना रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी अब सिर्फ 5 मिनट तक रुकेगी। इसके पहले इसका 10 मिनट का समय निर्धारित थी।

रीवा-नागपुर व बिलासपुर में नहीं हुआ संशोधन रीवा-नागपुर सप्ताहिक ट्रेन के समय के बदलाव को लेकर रेलवे उपभोगकर्ता सलाहाकार समिति के सदस्यों ने मांग उठाई थी। लेकिन रेलवे से स्वीकृति नहीं मिली। रीवा-नागपुर का समय शाम 5 बजे करने का प्रस्ताव रखा गया था। ऐसे ही रीवा बिलासपुर के समय में संशोधन की मांग भी स्वीकृत नहीं हुई।

Similar News