बड़ी खबर : सीएमओ के घर पर पड़ी लोकायुक्त की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई | VINDHYA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

लोकायुक्त की टीम ने चित्रकूट नगर पंचायत सीएमओ रमाकांत शुक्ला के सतना स्थित निवास में आज तड़के 5 बजे छापा मारा. रमाकांत शुक्ला के महाराणा प्रताप नगर स्थित घर पर छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त एसपी राजेश वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. सतना नगर निगम में भी रमाकांत शुक्ला कार्यरत रह चुके हैं.

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, रमाकांत शुक्ला ने वीनस मार्ट की जमीन में कब्जा हटाने और नियम विरुद्ध निर्माण कार्य में अहम निभाई थी. जिसमें बड़े लेनदेन की शिकायत मिली थी. इसके अलावा रमाकांत शुक्ला ने पन्नीलाल चौक में कांग्रेस के एक नेता के साथ मिलकर गिराई थी जर्जर बिल्डिंग गिराई थी. इसमें भी बड़ा लेनदेन हुआ था.

बताया जा रहा है कि इन मामलों में 3 साल पहले से जांच शुरू हुई थी. शिकायत मिलने के बाद सीएमओ रमाकांत पर लोकायुक्त की टीम नजर बनाए हुए थी. रमाकांत के अलावा एक सहायक यंत्री भी लोकायुक्त की रडार पर है.

Similar News