फिर दहला विंध्य : सराफा कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:06 GMT

सतना. आधी रात को स्कूटर में सवार होकर ढाबा से लौट रहे सराफा कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वालों ने व्यवसायी के गले से सोने की चेन, अंगूठी, पर्स और मोबाइल फोन भी लूटा है। नागौद कस्बा में बुधवार और गुरुवार की दरत्यानी रात हुई इस वारदात का पता चलते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसपी रियाज इकबाल को खबर दी जिसके बाद रात दो बजे सीन ऑफ क्राइम यूनिट से फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल पर रवाना किया गया। प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है कि लूट के इरादे से हत्या की गई है। हालांकि व्यवसायी के पुराने विवाद का पता चलने पर पुलिस ने कुछ संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

खाना खाने गए थे ढाबा

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पुस्तकालय के सामने नागौद में रहने वाले धन्य कुमार अग्रवाल का बड़ा बेटा सुधीर कुमार अग्रवाल सराफा कारोबार करता था। वह अक्सर बाजार बंद होने के बाद ढाबा में खाना खाने जाता था। बुधवार की रात पौने 12 बजे सुधीर अपने स्कूटर एमपी 19 एमक्यू 5302 में सवार होकर नगौद कस्बा से सटे नयागांव के लाल बादशाह ढाबा में खाना खाने गए थे। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि सुधीर की हत्या कर दी गई है।

भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मृतक सुधीर के भाई विवेक कुमार अग्रवाल ने चाचा सुरेश कुमार अग्रवाल के साथ थाना पहुंच कर अपनी ओर से पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 394, 397 के तहत हत्या व लूट का अपराध कायम किया है। पीडि़त परिवार की ओर से संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को बताया गया कि वर्ष 2016 में सुधीर ने कैलाश पाण्डेय, छोटे समेत दो अन्य पर चेन स्नेचिंग का आरोप लगाया था। तब इन्हीं आरोपियों से विवाद हुआ था। यह बात सामने आने पर पुलिस ने घटना के संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

चाकू से काटी जेब

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि नागौद के बापू नगर स्थित संजीव बसंतानी के घर के सामने घटना हुई है। आरोपियों ने सुधीर के पेट, हाथ, पीठ में चाकू से कई वार किए हैं। पेट में चाकू लगने से मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने जांच करते हुए पाया गया कि बचाव के दौरान सुधीर के दाहिने हाथ के अंगूठे में भी घाव हुआ है। दाहिने हाथ की उंगलियों में सुधीर ने दो अंगूठी पहनी थी, गले में सोने की चेन थी, यह सभी गायब हैं। पैंट की दाहिनी जेब और पीछे की जेब पर चाकू से कट मारते हुए बदमाशों ने मोबाइल पर्स निकाला है।

रात को खुला रहा ढाबा

आचार संहिता प्रभावी रहते पुलिस शहरी इलाके के ढाबों को रात 11 बजे तक बंद करा देती है। लेकिन देहात क्षेत्रों में नरमी बरती जा रही है। सुधीर के साथ हुई वारदात के बाद यह बात स्पष्ट है कि ढाबा आधी रात को भी खुला था। एसपी के सख्त निर्देश के बाद भी थानों की पुलिस अपने स्तर पर छूट दे रही है। यही वजह है कि शहर से सटे इलाकों में रात को अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है।

Similar News