सतना / नहर में डूब गया युवक, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत एक 35 वर्षीय युवक लबलबा भरी पुरवा नहर में नहाते समय डूब गया। इसकी जानकारी मिलने पर पहले ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो फिर पुलिस को सूचना दी गई। जहां सतना जिले की एसडीआरएफ की संयुक्त टीम नहर में डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Update: 2021-03-12 15:35 GMT

सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत एक 35 वर्षीय युवक लबलबा भरी पुरवा नहर में नहाते समय डूब गया। इसकी जानकारी मिलने पर पहले ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो फिर पुलिस को सूचना दी गई। जहां सतना जिले की एसडीआरएफ की संयुक्त टीम नहर में डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को जयवीर आदिवासी पिता रामदीन आदिवासी 35 वर्ष निवासी ग्राम तपा थाना रामपुर बाघेलान गांव से गुजरने वाली पुरवा नहर में नहा रहा था जहां वह पानी के तेज बहाव में डूब गया। पहले ग्रामीणों ने युवक की तलाश शुरू की लेकिन जब सफल नहीं हुए तो घटना की जानकारी रामपुर बाघेलान थाने को दी गई। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां नहर में लगातार रेस्क्यू अभियान चल रहा है लेकिन नहर में बहे युवक का पता नहीं चल सका है। 
आये दिन हो रही घटनाएं

नहर में डूबने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी हाल ही में एक घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र की सामने आई थी जहां नहर में डूबे युवक की कई दिन बाद लाश बरामद हुई थी। देखा जा रहा है कि पुरवा नहर लबालब भरी हुई और तेज बहाव के कारण घटनाएं हो रही हैं। जिन गांवों से नहर निकली है वहां के ज्यादातर हरिजन-आदिवासी परिवार के लोग नहर में नहारे-धोने जाते हंै। जहां अक्सर घटनाएं हो रही हैं। नहर में नहाने के लिये लोग उतर जाते हैं लेकिन सपाट नहर में तेज बहाव होने से बह जाते हैं। 

Similar News