प्रिज्म सीमेंट मनकहरी प्लांट में दो मजदूरों की मौत : SATNA NEWS
सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंज्म सीमेंट प्लांट में दो मजदूरों के मौत हो गई है। यह हादसा यूनिट में सेलों की सफाई के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे को दबाने प्रयास प्लांट के प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। मृतक राजकुमार विश्वकर्मा निवासी मैहर एवं विष्णु प्रसाद निवासी नागौद बताए गए हैं।
सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंज्म सीमेंट प्लांट में दो मजदूरों के मौत हो गई है। यह हादसा यूनिट में सेलों की सफाई के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे को दबाने प्रयास प्लांट के प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। मृतक राजकुमार विश्वकर्मा निवासी मैहर एवं विष्णु प्रसाद निवासी नागौद बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले के रामपुर बाघेलान के मनकहरी में स्थापित प्रिज्म सीमेंट प्लांट की यूनिट नंबर 1 के सेलों की सफाई के दौरान हादसा हो गया। बताया गया है कि प्लांट दो दिनों से बंद था। दोनों मजदूर कांट्रेक्ट पर काम कर रहे थे। फैक्ट्री प्रबंधन इस मामले को दबाने की फिराक लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि सीमेंट प्लांटों में मजदूरों की सुरक्षा के साथ अनदेखी की जाती है जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं।
बढ़ते जा रहे फैक्ट्रियों में हादसे
सीमेंट फैक्ट्रियों आये दिन हादसे हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर हादसे का शिकार हो गये थे जिनमें से एक मजदूर की उपचार के दौरान जबलपुर में मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया। इसके बाद आपसी समझौते पर मामला शांत हुआ। इससे पूर्व रीवा स्थित जेपी फैक्ट्री के खिलाफ एक परिवार द्वारा महीनों धरना दिया। जहां फैक्ट्री में कार्यरत युवक की मौत पर परिवार मदद की मांग कर रहा था। तो दूसरी ओर नेतागिरी और दलाली ने हादसों में वृद्धि कर दी है।