Satna में अलग-अलग घटनाओं में तीन की दर्दनाक मौत
Satna Accident News। जिले के उचेहरा, मझगवां तथा रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत हुए हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Satna Accident News। जिले के उचेहरा, मझगवां तथा रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत हुए हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोगों की सड़क हादसे में मौता होना बताया जा रहा है तो वहीं एक युवक ने अपनी मोटर सइकिल रेलवे पटरी के पास खडी कर स्वयं पटरी पर लेट गया जिससे ट्रेन के आते ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
अलग-अलग हुई तीनों घटनाओं में पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा उपरांत पीएम के लिए भेज दिया है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
बताया जाता है शनिवार को पहली दुर्घटना दोपहर दो बजे उचेहरा थाना अंतर्गत बांधी मौहार के पास हुई। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।
सथानीय लोगो ने इसकी सूचना उचेहरा पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच मेें पया कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक बाइक लावारिस हालम में खडी है। वही युवक की पहचान नही हो पा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस लडके को नही पहचानते। पुलिस ने बाइक के नम्बर से पता लगाया कि उक्त बाइक एमपी 19 एमडी 7207 आरटीओ के रिकॉर्ड के अनुसार नरेश जायसवाल डाली बाबा पंजाबी मोहल्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस आगे के जंाच कर रही है।
बाइक से गिरी महिला
रामपुर बाघेलान थाना के बस स्टैंड के समीप हुए हादसे में परिजनों के साथ बाइक में पीछे बैठी सुभद्रा पाण्डेय निवासी सतरी गिर गई।
उसी वक्त एक चार पहिया वाहन जो सामने की ओर से आ रहा था वह महिला के उपर से निकल गया। जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि यह हादसा ओवर टेक के चक्कर में हुआ है। बाइक सवार एक वाहन को ओवर टेक किया तभी महिला उछल कर गिर गई।
मृतका की शिनाख्त पिता लक्ष्मीकांत 28 वर्ष के रूप में की है।
पुलिया से जा भिड़ी बाइक
मझगवां थाना अंतर्गत कानपुर मोड़ पास एक अनियंत्रित बाइक पुलिया में जा भिड़ी। इस हादसे में युवक कोटेदार पिता बांकेलाल उर्मलिया निवासी मरवा ग्राम पंचायत नयागांव थाना जैतवारा की मौके पर मौत हो गई है।
मझगवां पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेने के बाद पीएम के लिए मझगवां अस्पताल भेज दिया है।