Satna Road Accident : सतना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। चित्रकूट मार्ग पर बगदरा घाटी में गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक दर्जन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मैहर से दर्शन करके चित्रकूट लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सभी पहाड़ी थाना क्षेत्र के ममसी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल चित्रकूट पहुंचाया गया था, जहां तीन ने दम तोड़ दिया। गंभीर घायलों को इलाहाबाद रेफर किया गया है।
ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर उस पर से अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और पीछे लगी ट्रॉली पलट गई। घटना के बाद उसमें सवार श्रद्धालु घबराकर चिल्लाने गए। रास्ते से निकल रहे अन्य लोगों ने उन्हें निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।