Satna : चित्रकूट पहुंचे कमिश्नर, तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, नायब तहसीलदार को मिलेगा प्रसंशा पत्र

Satna / सतना। सम्भागीय कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के चित्रकूट तहसील (Chitrakoot Tehsil) का निरीक्षण किया। जहां लंबित राजस्व प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर पूरा करने के लिए कहा गया है।

Update: 2021-07-02 10:52 GMT

Satna / सतना। सम्भागीय कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के चित्रकूट तहसील (Chitrakoot Tehsil) का निरीक्षण किया। जहां लंबित राजस्व प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर पूरा करने के लिए कहा गया है। वही चित्रकूट नायब तहसीलदार के कार्यालय में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्था को देखकर कमिश्नर काफी खुश हुए। जिस पर उन्होने नायब तहसीलदार को प्रसंशा पत्र देने के लिए कहा। वही कमिशनर ने वैक्सिनेशन सेंटर में लोगों की भीड़ देखी। 

तहसील कार्यालय पहुंचे 

जानकारी के अनुसार सम्भागीय कमिश्नर अनिल सुचारी चित्रकूट तहसील कार्यालय पहुचकर वहां की व्यवस्था को देखा। नायब तहसीलदार कार्यालय में साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था देखकर श्री सुचारी ने ऋषि नारायण सिंह को प्रसंशा पत्र देने की बता कहीं। 

वही बाद में ताहसील कार्यालय में रजस्व के 1100 प्रकरण लंबित मिले। जिसके बाद कमिश्नर ने उक्त प्रकरणो को आरसीएमएस में दर्ज करने के निर्देश दिये। वही प्रकरणो का समय पर निकारण करने की बात कही। 

मझगवां स्वास्थ्य केन्द्र गये

अपने भ्रमण के दौरान कमिश्नर अनिल सुचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गये। वहां वैक्सिनेशन में लगी लम्बी कतार को देखकर लोगो की जागरूकता पर खुश हुए। वही वैक्सीन लगवाने में भीड़ लगने के कारण समय ज्यादा लग रहा था । जिस पर बीएमओ वैक्सिनेशन सेंटर बढ़ाने के निर्देश दिये। बताया जाता है कि देर शाम कमिश्नर रीवा लौट आये है।

Similar News