Satna News : गांव के लोगों की सतर्कता से पकड़े गये 3 चोर, सरगना फरार

Satna / सतना। घर में घुसे चोरों के गांव के लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एक आरोपी लोगो के चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपियों को काफी समय से पुलिस को तलाश थी। फरार हुआ आरोपी चोर गैंग का सरदार बताया जा रहा है। उस पर 2 दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं। पकडे़ गये चोरी के आरोपियों से पुलिस पूछताछ करते हुए फरार अरोपी को पकडने जगह-जगह दबिश दे रही है।

Update: 2021-08-04 11:29 GMT

Satna / सतना। घर में घुसे चोरों के गांव के लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एक आरोपी लोगो के चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपियों को काफी समय से पुलिस को तलाश थी। फरार हुआ आरोपी चोर गैंग का सरदार बताया जा रहा है। उस पर 2 दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं। पकडे़ गये चोरी के आरोपियों से पुलिस पूछताछ करते हुए फरार अरोपी को पकडने जगह-जगह दबिश दे रही है।

4 की संख्या में घुसे चोर

मैहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहाडी गांव निवासी रूपा गौतम पत्नी हिरशंकर गौतम के घर चार की संख्या में चोर घुस आये। चोरों की आहट पाने के बाद घर के लोगो ने हल्ला मचा दिया। जिससे गांव के लोगों ने घेर कर 3 चोर को पकड़ लिया वही 1 चोर लोगों को चकमा देते हुए भाग गया। लोगों ने चोरों का पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया। 

भाग निकला चोर मंडली का सरदार

निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड में आये तीन आरोपी अभिषेक तोमर 26 वर्ष निवासी वार्ड 14 रेल्वे कालोनी के पीछे कटनी, निर्मल कुशवाहा उर्फ मंगू 25 निवासी भदौरा थाना बड़वारा कटनी तथा देवेन्द्र कुशवाहा 24 निवासी खूझा थाना उचेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही फरार हुआ चोरी का आरोपी अर्जुन कुशवाहा निवासी वंशीपुर थाना मैहर की तलाश की जा रही है। अर्जुन पर अलग-अलग थानों मे 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

Similar News