Satna : चुनावा आया, ग्रामीणों ने लटकाया 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का बैनर

Satna News Updates : सतना जिले (Satna) के रैगांव (Raigaon)विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। गांव के लोग अपनी समस्या लेकर मुखर हो रहे हैं। ऐसा ही मामला रैगांव (Raigaon) विधानसभा के बरा गांव के लोगों ने गाव के प्रवोश पर ही एक बैनर लगा दिया है।

Update: 2021-06-28 20:36 GMT

Satna News Updates : सतना जिले (Satna) के रैगांव (Raigaon)विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। गांव के लोग अपनी समस्या लेकर मुखर हो रहे हैं। ऐसा ही मामला रैगांव (Raigaon) विधानसभा के बरा गांव के लोगों ने गाव के प्रवोश पर ही एक बैनर लगा दिया है।

जिसमें लिखा गया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। गांव के वह लोग जो सुविधाओं से वंचित हैं उन्हे लगता है कि चुनाव का समय अपनी बात मनवाने का उचित समय है। सत्ता पक्ष के पार्टी के लोग जहां काम न होने के लिए लाखों दलीलें दे रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी के कर्ताधर्ता सत्ता पक्ष की पर्टी को निकम्मा घोषित करवाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। वहीं विधायक बनते ही सभी समस्या से मुक्ति देने का वायदा भी कर रहे हैं। 

विधायक बनने की चाह 

जानकारी के अनुसार रैगांव विधानसभा के विधायक रहे जुगुल किशोर बागरी का विगत दिनों निधन हो गया। ऐसे में विधानसभा की सीट रिक्त हो गई। उक्त रैगांव विधानसभा सीट खाली होते ही उम्मीदवारों की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। लोग अपना-अपना दांव लगाकर पार्टी तक पकड मजबूत करने में लगे हैं। वही जनता की नब्ज भी टटोलने से नही चूक रहे है। 

शुरू हो गई चुनाव की तैयारी

वही विगत कुछ दिनों से उपचुनाव की तैयारियों जोर शोर से शुरू हो गई। एक तरफ जहां भाजपा के नेता गुणा गणित लगा रहे है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी चुनाव आते ही सक्रिय दिखने लगे हैं। एक बार फिर समय आ गया है जब नेता जनता की सेवा करने की बात कर रहा है। 

गांव के प्रवेश पर टंगा बैनर

बरा गांव के प्रवेश पर ही एक बैनर टंगा दिखा। जिसमें लिखा था सड़क नही तो वोट नही। वास्तव में रैगांव क्षेत्र में जर्जर सड़कें सबसे बडी समस्या बनी हुई है। गांव के लोगों ने सतना-चित्रकूट (Satna-Chitrakoot) मार्ग से ग्राम पंचायत खड़ौरा व झाली में रोड बनाए जाने की मांग काफी समय से कर रहे है।

ऐसे में चुनाव आते ही ग्रामीणों ने एक बार फिर अभियान शुरू कर दिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर गांव की प्रवेश सीमा पर लगा दिया है।

Similar News