Satna Bus Accident : बस पलटने से 25 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

सतना। उचेहरा-नागौद मार्ग पर हत्था बाबा के पास एक बस पलटने से उसमें सवार 25 यात्री घायल हो गए। हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि बस सतना से मैहर जा रही थी, इस दौरान उचेहरा में रेलवे फाटक बंद होने की वजह से यह घूमकर जा रही थी और यह हादसा हो गया।

घटना के बाद बस में सवार यात्री बुरी तरह घबराकर चिल्लाने लगे। रास्ते से निकल रहे लोगों ने घायलों को बस से निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उचेहरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

Similar News