Satna Bus Accident News: कोटा से सतना आ रही बस पलटी, 45 घायल 16 गंभीर

Accident In Satna: कोटा कोच के नाम से चलने वाली बस रक्षाबंधन के अवसर पर सवारियां भर कर सतना आ रही थी।

Update: 2022-08-11 11:03 GMT

MP Satna News:  जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा स्थिति नवोदय विद्यालय के समीप गुरूवार की सुबह बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस कोटा से सतना आ रही थी। इस हादसे में बस में सवार 45 लोग घायल हो गए, घायलों में 16 गंभीर बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को नागौद अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा

बताया गया है कि कोटा कोच के नाम से चलने वाली बस रक्षाबंधन के अवसर पर सवारियां भर कर सतना आ रही थी। जैसे ही बस नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा के नवोदय विद्यालय के समीप पहुंची तेज रफ्तार में बस चला रहा चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। स्पीड ब्रेकर से उछल कर बस पलट गई। दुर्घटना के कारण मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। गौरतलब है कि बस में सवार अधिकतर लोग रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने घर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

ये हुए घायल

घायलों में रेखा कुशवाहा पत्नी शैलेन्द्र कुशवाहा, ममता साहू, सिद्धार्थ, किरण कोरी, सुशील कोरी निवासी चुनहो जसो, शकुंतला कुशवाहा, संगीत कुमार कुशवाहा 32 वर्ष उंचेहरा, कल्पना कुशवाहा निवासी चुनहा जसो, हीरालाल कुशवाहा 35 वर्ष उमरिहा जसो, निशा कुसवाहा 27 वर्ष, संतोष चौधरी 39 वर्ष कोडर जसो, बच्चूलाल कुशवाहा 12 वर्ष कोडर जसो, विमला रजक 60 वर्ष अमिलिया नागौद, भानू दाहिया पत्नी संतोष 41 वर्ष निवासी चुनहा नागौद शामिल है।

अस्पताल पहुंचे एसडीएम-तहसीलदार

हादसे के बाद नागौद अस्पताल लाए गए घायलों का अस्पताल जानने नागौद विधायक नागेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे। इधर सतना जिला अस्पताल रेफर किए गए घायलों की स्थिति को जानने के लिए एसडीएम और निगमायुक्त राजेश शाही और तहसीलदार बीके मिश्रा अस्पताल पहुंचे। निगमायुक्त और अधिकारियों ने चिकित्सकों को मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News