REWA/SATNA : SI डीपी सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत....

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

सतना : नागौद थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ा के पास ट्रक और बोलोरो वाहन की की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे वर्तमान में पन्ना जिले के हनुमतपुर चौकी प्रभारी और पूर्व में रीवा जिले के सिरमौर सहित अतरैला व पनवार थाना के प्रभारी रहे डेरापति सिंह (उर्फ डीपी सिंह) की सडक हादसे में मौत हो गई है |

वही ट्रक चालक जो घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है मौके पर सतना पुलिस पहुंच गयी थी बताया जा रहा है कि सब इन्स्पेक्टर DP सिंह जो सतना से पन्ना जा रहे थे जो गाडी खुद ड्राइव कर रहे थे लेकिन कुछ समय बाद खड़े ट्रक में उनकी गाडी लड़ गई जिस घटना मे उनकी दर्दनाक मौत हो गई हैं  फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई है।

Similar News