प्यार-तकरार-ब्लैकमेलिंग और अब हत्या, MP और UP के बीच घटी वारदात, शिक्षक और उसका पुत्र निकला महिला का कातिल

सतना/ Satna News: पहले प्यार फिर तकरार फिर ब्लैकमेलिंग और अब हत्या का यह सनसनी खेज मामला एमपी और यूपी के बीच का है। 

Update: 2021-06-08 21:43 GMT

सतना/ Satna News: पहले प्यार फिर तकरार फिर ब्लैकमेलिंग और अब हत्या का यह सनसनी खेज मामला एमपी और यूपी के बीच का है। 

पुलिस ने सतना जिले के मझिगवां थाना क्षेत्र मे मिली महिला की लाश मामले की मिस्ट्री को सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में प्रयागराज इंटर कालेज के शिक्षक गिरिश चंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

5 दिन पूर्व पाई गई थी लाश

सतना के मझिगंवा थाना की पुलिस को एक महिला की लाश 3 जून को मिली थी। महिला की पहचान जरूनिशा निवासी प्रयागराज के रूप में की गई थी।

महिला के शरीर में मिले चोट के निशान से साफ था कि महिला की हत्या की गई है।

फोटो से खुला राज

महिला के पास से पुलिस को एक फोटो मिला था। पुलिस ने जांच की तो उक्त फोटो प्रयागराज निवासी शिक्षक गिरिश चंद्र की पाई गई। जिस पर पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का पदार्फास हो गया।

महिला से शिक्षक के थें अवैध संबंध

पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा किया हैं। जिसके तहत महिला से शिक्षक के अवैध सबंध थे। वह पैसो के लिये लगातार शिक्षक को ब्लैकमेल कर रही थी।

महिला की हरकत से शिक्षक परेशान था। इसी बीच उसके पुत्र ने सबक सिखाने के लिये प्लान बनाया और पिता पुत्र ने महिला की हत्या करके उसके शव को एमपी के मझिगंवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।

कालेज में हुआ था प्यार

शिक्षक ने बताया कि महिला उसके कालेज में अपने पुत्र का एडमिशन कराने आई थी। इस बीच दोनों की जान पहचान हो गई। यह जानपहचान प्यार में बदल गई।

दोनो के बीच संबंध बन गये थे। वही महिला लाखो रूपये लेने के बाद भी उन्हे पैसो के लिये ब्लैकमेल कर रही थी।

Similar News