सरपंच की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी, आईजी, एसपी से तलब की रिपोर्ट : SATNA NEWS

सतना। जिले के ककलपुर सरपंच की मौत का मामला राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने डीजीपी, आईजी रीवा जोन एवं पुलिस अधीक्षक सतना से रिपोर्ट तलब की है। दरअसल परिजनों ने आरोप लगाया है कि ताला पुलिस द्वारा सरपंच से जमकर मारपीट की गई थी जिस कारण सरपंच की तबियत खराब हो गई और अस्पताल में उपचार के दौरान की मौत हो गई। इस मामले में ताला थाना टीआई को सतना एसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है, साथ ही घटना की जांच डीएसपी मुख्यालय को सौंपी गई है। 

Update: 2021-03-20 17:09 GMT

सतना। जिले के ककलपुर सरपंच की मौत का मामला राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने डीजीपी, आईजी रीवा जोन एवं पुलिस अधीक्षक सतना से रिपोर्ट तलब की है। दरअसल परिजनों ने आरोप लगाया है कि ताला पुलिस द्वारा सरपंच से जमकर मारपीट की गई थी जिस कारण सरपंच की तबियत खराब हो गई और अस्पताल में उपचार के दौरान की मौत हो गई। इस मामले में ताला थाना टीआई को सतना एसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है, साथ ही घटना की जांच डीएसपी मुख्यालय को सौंपी गई है। 

आपको बता दें कि सतना जिले के थाना अंतर्गत ग्राम ककलपुर निवासी सरपंच राममिलन कोल किसी मामले को लेकर जेल में बंद थे। जेल से जमानत पर रिहा होकर घर पहुंचे, जहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सरपंच की मौत के बाद पत्नी और घर के अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया था कि ताला थाना में राममिलन के साथ जमकर मारपीट की गई थी जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजना आक्रोशित हो गये और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
 

Similar News