कट्टा, बंदूक बनाने का सतना जिले में मिला कारखाना, कटनी पुलिस ने किया भंडाफोड़

Satna Desi Katta Factory News / सतना कट्टा फैक्ट्री न्यूज़ । जिले के रामनगर (Ram Nagar) थाना अंतर्गत डिहिया गांव (Dihiya Village) के एक घर में पुलिस ने दबिश देकर कट्टा, बंदूक बनाने की मशीन को जब्त किया है। पुलिस उक्त मामले में बुद्धसेन विश्वकर्मा को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है।

Update: 2021-07-04 14:07 GMT

Satna Desi Katta Factory News / सतना कट्टा फैक्ट्री न्यूज़ । जिले के रामनगर (Ram Nagar) थाना अंतर्गत डिहिया गांव (Dihiya Village) के एक घर में पुलिस ने दबिश देकर कट्टा, बंदूक बनाने की मशीन को जब्त किया है। पुलिस उक्त मामले में बुद्धसेन विश्वकर्मा को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है।

दो जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई

हथियार बनाने वाले कारखाने में कटनी जिले के बरही थाना की पुलिस तथा सतना जिले की रामनगर थाना के स्टाफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके घर से मशीन आदि जब्त कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक डिहिया गांव निवासी बुद्धसेन विश्वकर्मा के घर से लोहा गलाने वाली मशीन एवं ग्राइडर मशीन के साथ ही कई अन्य औजार एवं कट्टा आदि बरामद किया गया है।

वाहन चेकिंग में पकड़ा गया था आरोपी

कटनी जिले के बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने मामले में जानकारी देते हुये बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी बुद्धसेन विश्वकर्मा को रोका गया था। संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कट्टा निकला। आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की गई।

उसने पुलिस को बताया कि वह सतना के रामनगर थाना के डिहिया गांव का रहने वाला है। उक्त हथियार वह अपने घर पर ही तैयार करता है। जिसके बाद बरही पुलिस उसे लेकर रामनगर थाना पहुची और दोनों थानों की सयुक्त टीम ने उसके धर में दबिश देकर हथियार बनाने का सामान आदि जब्त किया है।

Similar News