SATNA: अमृत महोत्सव में पहुंचे कलेक्टर और SP ने किया केन्द्रीय जेल परिसर का निरीक्षण

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में कलेक्टर और SP ने किया केन्द्रीय जेल परिसर का निरीक्षण।

Update: 2022-01-02 07:17 GMT

सतना (Satna) केन्द्रीय जेल सतना (Central Jail Satna) में नववर्ष के अवसर पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपंरात कलेक्टर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा केन्द्रीय जेल के आइसोलेशन वार्ड, महिला वार्ड, पृथक कक्ष, जेल अस्पताल, कारखाना, पाकशाला एवं नवीन खण्ड में शारदा सेक्टर का निरीक्षण किया गया।

कल्याण अधिकारी जेल अनिरुद्ध तिवारी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में बंदियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, गीत की प्रस्तुतियां दी गई एवं नाटक का मंचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बंदियों और कर्मचारियों के मध्य व्हॉलीबाल का सद्भावना मैच खेला गया।

विजेता व उप विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी वितरित किये गये तथा विजेता बंदी खिलाड़ियों व सहभागी बंदी खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जेल उप अधीक्षक आरके चौरे, जेल चिकित्सक डॉ. विश्वमोहन प्रजापति, सहायक जेल अधीक्षक राजकिशोर गुर्जर, प्रमुख प्रहरी बृजराज सिंह बघेल सहित जेल स्टाफ व बंदीगण उपस्थित रहे।

बैठक 3 जनवरी को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 3 जनवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद गणंतत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं आयोजन संबंधी तैयारी बैठक आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।

Tags:    

Similar News