मैहर के कण-कण में बाबा का संगीत व्याप्त: नारायण : SATNA NEWS

सतना। जिले के मैहर में प्रतिवर्ष मप्र शासन संस्कृति विभाग संस्कृति परिषद, उस्ताद अलाउद्दीन खां एकेडमी के सहयोग से जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और मैहर के स्थानीय नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 46वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह में इस बार देश.विदेश में प्रख्यात शास्त्रीय संगीत के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने दीप प्रज्वलन एवं कन्यापूजन कर समारोह का शुभारंभ किया।

Update: 2021-03-21 09:19 GMT

सतना। जिले के मैहर में प्रतिवर्ष मप्र शासन संस्कृति विभाग संस्कृति परिषद, उस्ताद अलाउद्दीन खां एकेडमी के सहयोग से जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और मैहर के स्थानीय नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 46वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह में इस बार देश.विदेश में प्रख्यात शास्त्रीय संगीत के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने दीप प्रज्वलन एवं कन्यापूजन कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस मौके पर  विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैहर मां शारदा की नगरीए बाबा की कर्मस्थली और आल्हा की तपोस्थली है। आज भी यहां के कण.कण में बाबा का अमर संगीत व्याप्त है। उन्होंने कहा कि समारोह को विशालता और भव्यता देने के प्रयास किये गये हैं। इसे आगे और भी बेहतर करने की कोशिश की जाएगी समारोह में रोचकता और आकर्षण के लिए विंध्य के मशहूर व्यंजनों की उपलब्धता भी पर्यटन विभाग के सहयोग से की गई है। उन्होंने अधिक से अधिक संगीत प्रेमी जनता से समारोह में सहभागिता करने की अपील की।

इसके पश्चात उस्ताद साजिद परवेज पुणे द्वारा सितार और तबले पर राग बागेश्वरी की प्रस्तुति दी गई। समारोह की प्रथम संगीत संध्या में रानी खानम दिल्ली, कथक समूह, उस्ताद राशिद खां एवं अरमान खां कोलकाता का गायन युगल, संगीता शंकर, रागिनी शंकर, नंदिनी शंकर आदि द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं।

Similar News