राह चलते व्यक्ति को मोटर साइकिल सवार ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती : SATNA NEWS
सतना। थाना बरौंधा अंतर्गत बरौंधा घाटी के पहले देवी मंदिर के पास में बऊरा बहेलिया नाम के व्यक्ति को मोटरसाइकिल चालकने मारी जोरदार टक्कर मार दी जिससे बऊरा बहेलिया गंभीर रूप से घायल हो गया और एक पैर फैक्चर हो गया। मौके पर बरौंधा थाना से डायल 100 पहुंची। टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल साड़ा ग्राम की बताई जा रही है । मोटर साइकिल को जब्त कर कार्यवाही शुरू की गई है। यह घायल व्यक्ति मझगवां बस स्टैंड में रहता था और बस परिचालकों से 10-20 रुपये मांगकर अपना गुजारा करता था।
सतना। थाना बरौंधा अंतर्गत बरौंधा घाटी के पहले देवी मंदिर के पास में बऊरा बहेलिया नाम के व्यक्ति को मोटरसाइकिल चालकने मारी जोरदार टक्कर मार दी जिससे बऊरा बहेलिया गंभीर रूप से घायल हो गया और एक पैर फैक्चर हो गया। मौके पर बरौंधा थाना से डायल 100 पहुंची। टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल साड़ा ग्राम की बताई जा रही है । मोटर साइकिल को जब्त कर कार्यवाही शुरू की गई है। यह घायल व्यक्ति मझगवां बस स्टैंड में रहता था और बस परिचालकों से 10-20 रुपये मांगकर अपना गुजारा करता था।
शुक्रवार कोमझगवां से वापस बरौंधा पहुंचा था और बरौंधा बस स्टैंड से सब्जी लेकर अपने घर पोखरिया की ओर जा रहा था तभी सामने से आई मोटर साइकिल के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। बरौंधा थाना से डायल 100 में मौजूद आरक्षक दिनेश अंशुलिया और पायलट विष्णु देव त्रिपाठी आनन फानन मझगवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से सतना के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है।