SATNA में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, बचने के लिए किया था ये...

SATNA में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, बचने के लिए किया था ये...SATNA । रामनगर थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

SATNA में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, बचने के लिए किया था ये...

SATNA । रामनगर थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुर्की निवासी वीरेन्द्र सिंह उर्फ बाबू पुत्र स्वर्गीय ललन सिंह 48 वर्ष रविवार सुबह खेत में काम कर रहे थे,तभी लगभग साढ़े 5 बजे बारिश शुरु हो गई जिससे बचने के लिए पेड़ के नीचे चले गए ।

रीवा: डॉ सिंहल के बेटा-बेटी समेत 27 का सैंपल लिया गया, 47 घरों में हुआ सर्वे

इसी दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से वीरेन्द्र की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना छिरहाई गांव में सामने आई जहां सुबह ही फसल काट रहे शिवभान सिंह पुत्र गोपाल सिंह 40 वर्ष की गाज गिरने से जान चली गई। इस घटना में किसान का पूरा शरीर झुलस गया था। जबकि तीसरी घटना मर्यादपुर में घटी जहां आकाशीय बिजली की धमक से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसको इलाज के लिए बाणसागर अस्पताल ले गए पर जान नहीं बचाई जा सकी,तब देवलौंद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

MP में लड़की देखने आया था लड़का, LOCKDOWN में फंसा फिर हुई अनोखी शादी

कुएं में गिरने से बालक मृत सतना। उचेहरा थाना अंतर्र्गत बंदरहा गांव में 14 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवम सिंह रघुवंशी पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शनिवार रात करीब 8 बजे घर से खलिहान जा रहा था,इस दौरान अंधेरे के कारण रास्ते के किनारे बने कुएं को नहीं देख पाया और उसमें गिर गया। यह बात घर में किसी को पता नहीं चली,लेकिन जब सुबह शिवम नहीं दिखा तो परिजन तलाश करने लगे। इसी बीच किसी ने कुएं में लड़के का शव पड़ा देखकर परिजन और पुलिस को सूचित कर दिया। बताया गया है कि बच्चे के माता-पिता कई वर्ष पूर्व गुजर गए थे,वह अपने छोटे भाई के साथ बड़े पिता और चाचा के परिवार के साथ रहता था।

Similar News