रीवा : सीएसपी को देखते ही आखिर क्यों भागने लगे लोग, पढिये पूरी खबर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:54 GMT
रीवा। पीटीएस मार्ग चौरसिया नर्सिंग होम के पास रविवार सुबह लगभग 11 बजे सीएसपी का वाहन देखते ही शराब तस्कर शराब से भरे हुए खोखे और बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। आरोपियों को भागता देख सीएपी शिवेन्द्र सिंह मौके पर रूक गए और स्टाफ को सूचना देकर शराब सहित बाइक को जब्त कराया। जबकि सीएसपी के कर्मचारियों की मदद से एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस सफल रही। पकड़ा गया आरोपी अपना नाम अनूप कुशवाहा बताया जा रहा है। आरोपी के मुताबिक बाइक में शराब रखकर वे नगरिया निवासी किसी शनी के यहां लेकर जा रहे थे। पल्सर बाइक में गोवा अंग्रेजी तीन पेटी शराब रखे हुए थे। लोगों की जमा हो गई भीड़ शराब तस्करों के द्वारा पुलिस वाहन देखते ही बाइक और शराब छोड़कर भागने के दौरान काटूर्न में रखे हुए शराब के कई बॉटल भी टूट गई। सड़क पर शराब फैल जाने के कारण आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी होने के कारण सड़क पर पड़ी हुई शराब में हेराफेरी नहीं हो पाई। शायद पुलिस मौके पर न होती तो जिस तरह से सड़क पर शरा पड़ी थी शौकीनों के लिए अच्छा मौका हो सकता था। जिसको लेकर लोग आपस में चुटकियां भी लेते रहे कि शायद पुलिस न होती तो यह शराब कई लोगों के लिए फायदे का काम हो सकती थी। बहरहाल पुलिस शराब और बाइक जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Similar News