रीवा राजघराने में गद्दी पर भगवान राम को बैठाकर जनता के बीच पहुंचे महाराजा और युवराज
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा, मप्र। रीवा के बघेल राजघराने में परंपरा रही है कि रीवा महाराज पुष्पराज सिंह अपने सरदारों और राज पुरोहितों की उपस्थिति में महाराजाधिराज भगवान राम का पूजन कर जनता के बीच में आते हैं। फिर पूरे शहर में बग्गी में उनका जुलूस निकलता है। रीवा राजघराने की यह भी परंपरा रही है कि इस दिन गद्दी पर रीवा के राजा नहीं, बल्कि रामराजा ही बैठते हैं। जो भी रीवा के महाराज होते रहे हैं, वे रामराजा के प्रतिनिधि बनकर राज्य चलाते हैं।
हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन कर चुके वर्तमान रीवा महाराज पुष्पराज सिंह और उनके बेटे सिरमौर से भाजपा विधायक युवराज सिंह ने गद्दी का पूजन किया।