रीवा : पढ़ाई के लिए कम लड़ाई के लिए ज्यादा मशहूर TRS कॉलेज में फिर हुआ बड़ा कांड, पढ़िए पूरी खबर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

रीवा। शहर का उत्कृष्ट ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय इन दिनों पढ़ाई के लिए कम, विवादों के लिए ज्यादा चर्चा में बना रहता है। यहां छात्रों के बीच विवाद आए दिन की चर्चा का विषय बनता है। एक बार फिर दो छात्र गुटों के बीच में मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र ने 8 हजार रुपये नकद, सोने की चेन गिरने के साथ मारपीट की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण सिंह बघेल पिता संतोष सिंह बघेल 18 वर्ष निवासी नेबुहा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा वर्तमान में अनंतपुर थाना विश्वविद्यालय में रह रहा है। उसने अपने साथी अभिषेक द्विवेदी पिता उमाशंकर द्विवेदी 18 वर्ष निवासी अमहिया थाना सिविल लाइन के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

पीडि़त ने बताया कि मैं टीआरएस कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। शुक्रवार को कॉलेज पढऩे आया था और पढ़ाई कर अभिषेक द्विवेदी के साथ घर जा रहा था। जैसे ही करीब 2.30 बजे टीआरएस कॉलेज के सामने विवेकानंद पार्क के पास पहुंचा तभी अभिराज सिंह सेंगर, जितेंद्र पाठक, अमन वर्मा पुराने विवाद को लेकर अभिषेक द्विवेदी को गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। पीडि़त ने बताया कि जब आरोपी मारपीट कर रहे थे उसी समय अभिषेक सिंह और सीजू भी मौके पर पहुंचे और दोनों के साथ मारपीट की। पुलिस मारपीट की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Similar News