रीवा के मोहनिया घाटी में बन रही है MP की पहली 6 लेन टनल, पौने 3 किमी होगी लंबाई
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा। रीवा-सीधी टू-लेन सड़क परियोजना के दूसरे चरण में बनने वाली सुरंग प्रदेश की पहली 6 लेन सुरंग होगी। मोहनिया घाटी की इस सुरंग के लिए टेंडर बुलाए गए हैं। सुरंग एवं साढ़े 15 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाने में चार साल का समय लगेगा। इस सुरंग के बनने के बाद न सिर्फ गुढ़ से चुरहट के बीच सारे घुमावदार मोड़ खत्म हो जाएंगे, बल्कि गुढ़ से चुरहट के बीच की दूरी भी साढ़े सात किलोमीटर कम हो जाएगी।
रीवा-सीधी टू-लेन सड़क के पहले चरण में रीवा से बदवार और चुरहट से सीधी कुल 58 किलोमीटर की टू-लेन का निर्माण पूरा किया जा चुका है। दूसरे चरण में सुरंग और मोहनिया घाटी से चुरहट तक साढ़े 15 किलोमीटर की फोरलेन कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाना है। डीपीआर बनाने के पूर्व मोहनिया घाटी की चट्टानों का परीक्षण किया जा चुका है। इसके आधार पर सुरंग और सड़क के निर्माण की संभावित लागत निकाली गई है। गुढ़ से चुरहट की दूरी अभी 22 किलोमीटर है। पौने 3 किलोमीटर की सुरंग बनने के बाद गुढ़ से चुरहट की दूरी लगभग 15 किलोमीटर हो जाएगी। निर्माण शुरू होने के बाद सुरंग और सड़क का काम पूरा होने पर चार साल का समय लगेगा।