जानिये रीवा पुलिस ने ऐसा क्या किया की हर जगह हो रही है वाहवाही
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा। मोबाइल गुमने संबंधी शिकायत नोडल सायबर थाना को लगातार प्राप्त हो रही थी। किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन अचानक गुम हो जाने से उसकी बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी चली जाती है। जिससे उस व्यक्ति को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फोन मेें अधिकांशत: लोग अपनी फेसबुक आईडी जीमेल इत्यादि लॉगिन कर के रखते है। अचानक से मोबाइल फोन गुम हो जाने से उन आईडी से भी छेड़छाड़ का खतरा हो जाता है। मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सायबर नोडल थाना प्रभारी सिविल लाइन की विशेष टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा व सायबर सेल की टीम ने आॅपरेशन रिंगटोन के तहत विशेष अभियान चलाकर गुमें हुए मोबाइलों को पता कर विभिन्न कंपनियों के 43 मोबाइल बरामद किए। अब तक 70 मोबाइल तलाश कर सौंप चुके हकदारों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रूपए है। बरामत मोबाइलों को संबंधित फरियादियों को प्रदान किया गया। इसके पूर्व भी लोगों के 30 गुम हुए मोबाइल की तलास कर वास्तविक व्यक्ति को प्रदाय किए जा चुके है।