घर छोड़ कर निकले युवक-युवती, शाम को लौट कर आए तो बन गए थे पति-पत्नी, फिर परिजनों ने किया ये..: REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । सोहागी थाना के पास मंदिर में उस समय तमाशबीनो का मजमा लग गया, जब घर से भागे प्रेमी जोड़े ने शादी रचा ली और राजी खुशी दोनों ससुराल पहुंच गए। कौतूहल का विषय इसलिए थी की जो प्रेमी प्रेमिका शादी रचा रहे थे सुबह ही उनके परिजनों के द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस की जानकारी लगते ही पुलिस के हाथ पांव फूल उठे और तलाश शुरू की गई।

Update: 2021-03-18 13:22 GMT

रीवा (REWA NEWS) । सोहागी थाना के पास मंदिर में उस समय तमाशबीनो का मजमा लग गया, जब घर से भागे प्रेमी जोड़े ने शादी रचा ली और राजी खुशी दोनों ससुराल पहुंच गए। कौतूहल का विषय इसलिए थी की जो प्रेमी प्रेमिका शादी रचा रहे थे सुबह ही उनके परिजनों के द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस की जानकारी लगते ही पुलिस के हाथ पांव फूल उठे और तलाश शुरू की गई।

पुलिस साइबर की मदद से युवक-युवती की तलाश कर थाना ले आई और बयान लेने पर जानकारी हुई कि दोनों बालिग है और एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन परिजन इस रिश्ते से संतुष्ट नहीं है। जिसके चलते दोनों घर छोड़ कर चले गए थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने युवक युवती के परिजनों से बात की तो पहले तो नाराजगी व्यक्त की लेकिन जब पुलिस ने समझाइश दिया तो दोनों परिवार के लोग राजी हो गए और थाना के बगल में ही मंदिर में शादी रचा दिया। क्षेत्र में शादी चर्चा का विषय इसलिए बनी रही की अगर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर लिया होता तो प्रेमी जोड़े को न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ते और परिजन अगर राजी नहीं होते तब भी दोनों कि जिंदगी में बवाल आता ।

सुबह घर छोड़कर निकले प्रेमी जोड़े शाम को पति पत्नी के रूप में घर पहुंचे तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। वही प्रेमी युगल ने पुलिस को धन्यवाद दिया जो उनके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे परिजनों को शादी के लिए राजी कर लिया दोनों प्रेमी जोड़े सोहागी थाना क्षेत्र के बड़ागांव के बताए जाते हैं, जो एक ही समुदाय के हैं लेकिन परिजन रिश्ते से खुश नहीं थे, जिसके चलते घर छोड़ कर चले गए थे।

Similar News