रीवा में दो महाविद्यालयों को मिला नवीन भवन, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

रीवा। जिले के दो महाविद्यालय लंबे समय से भवन की समस्या से जूझ रहे थे। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा शहर में स्थित विधि महाविद्यालय के नवीन भवन एवं मनगवां में संचालित शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। विधि महाविद्यालय के भवन का निर्माण लगभग 6 करोड़ की लागत से कराया गया है। जिले में संचालित एक मात्र शासकीय विधि महाविद्यालय काफी समय से एक पुराने भवन में संचालित हो रहा था। जहां न तो छात्रों के बैठने की सुविधा थी न ही कार्यालय की व्यवस्था थी। जिससे पठन पाठन के साथ ही महाविद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी थी। अब नवीन भवन मिल जाने से पठन-पाठन सुचारु रूप से हो सकेगा। लोकार्पण अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक दिव्यराज सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Update: 2021-02-28 15:52 GMT

रीवा। जिले के दो महाविद्यालय लंबे समय से भवन की समस्या से जूझ रहे थे। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा शहर में स्थित विधि महाविद्यालय के नवीन भवन एवं मनगवां में संचालित शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। विधि महाविद्यालय के भवन का निर्माण लगभग 6 करोड़ की लागत से कराया गया है। जिले में संचालित एक मात्र शासकीय विधि महाविद्यालय काफी समय से एक पुराने भवन में संचालित हो रहा था। जहां न तो छात्रों के बैठने की सुविधा थी न ही कार्यालय की व्यवस्था थी। जिससे पठन पाठन के साथ ही महाविद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी थी। अब नवीन भवन मिल जाने से पठन-पाठन सुचारु रूप से हो सकेगा। लोकार्पण अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक दिव्यराज सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

दो कमरों में संचालित महाविद्यालय को मिला भवन

शासकीय महाविद्यालय मनगवां का संचालन हायर सेकंडरी स्कूल के दो कमरों में होता आ रहा है। लंबे इंतजार के बाद महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। महाविद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण से क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिल गई है। अंचल के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिये अब दूरदराज नहीं जाना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र के विद्यार्थी अब आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। 

Similar News