रीवा जिला के शिक्षकों ने मुख्‍यमंत्री सहायता कोष में जमा किए 12 करोड़

जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिले के करीब 16000 शिक्षकों ने अपने अपने एक दिवस का मूल वेतन का अंश काटकर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

रीवा जिला के शिक्षकों ने मुख्‍यमंत्री सहायता कोष में जमा किए 12 करोड़

रीवा। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई रीवा के अध्यक्ष डा. कौशलेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग रीवा कोविड-2019 महामारी में सहयोग प्रदान कर रहा है। इस परिपेक्ष्य में जहां एक तरफ जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा के नेतृत्व में जिले के करीब 16000 शिक्षकों ने अपने अपने एक दिवस का मूल वेतन का अंश काटकर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करा दिया है।

Social Distancing का उल्लंघन करने एवं Mask न पहनने वालों पर रीवा पुलिस हुई सख्त

वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रान्तों से आने वालों एवं जाने वालों लोगों की सहायता व भोजन, जलपान की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दे रहा है। श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि शिक्षकों ने एक राष्ट्र, एक कार्य एवं सर्वेभवन्तु सुखिनः सर्वेसन्तु निरामयः ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर रहे हैं।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि विकासखण्ड रीवा से रु.19,66,480, रायपुर कर्चुलियान से रु. 16,54,357, गंगेव से रु.12,43,265, नईगढ़ी से रु. 10.46,566, मउगंज से रु. 14,20,000, हनुमना से रुपये 6,48,000, त्योथर से से रु.10,32,000, जवा से 9,66,000 एवं सिरमौर से 16,67,482 कुल रुपये लगभग 12 करोड़ मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है।

सरकार का ऐलान – इस जिले को छोड़कर पूरे देश में नहीं होंगे 10वीं बोर्ड के एग्जाम

श्री त्रिपाठी ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी शिक्षक बन्धुओं, प्राचार्य एवं अधिकारीगणों को बधाईयां देते हुए कोरोना वाइरस जैसा महामारी में एकजुटता से लड़ने की अपील की है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

Similar News